ग्राम सरमा और चकेरी में महिलाओं ने दिया सामाजिक संदेश उदयपुर – महिला उत्थान कल्याण समिति की अध्यक्ष सरिता महंत के नेतृत्व में ग्राम सरमा और चकेरी में लगातार कई दिनों से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है। समिति की कोषाध्यक्ष शांति सिंह ने नशे के कारण होने वाली स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक समस्याओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इस कार्यक्रम में समिति की सक्रिय सदस्यों में शांति सिंह, सुखमनिया सिंह, गीताबाई, ननकी सिंह, और जीवनी देवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महिलाओं ने एकजुट होकर समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को ग्रामीणों ने सराहा और नशा छोड़ने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। Post Views: 221 Please Share With Your Friends Also Post navigation सरगुजा: पंचायत पदों के आरक्षण हेतु 17 दिसंबर को होगी कार्यवाही सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के 12 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को साल और श्रीफल देकर किया गया सम्मानित।