CG: पति पत्नी निकले करोड़ों का चोर, आईफोन से शुरू हुई चोरी सोने के बिस्किट गायब करने तक पहुंची

CG: पति पत्नी निकले करोड़ों का चोर, आईफोन से शुरू हुई चोरी सोने के बिस्किट गायब करने तक पहुंची

जशपुर:- फर्ज करिए किसी के घर में लाखों की चोरी हो जाए और चोर का अता पता न लगे, तब फरियादी थाने के चक्कर काट काटकर परेशान हो जाता है. वो ये पता लगाने की कोशिश करता है, कि आखिर किसने उसके सुरक्षित घर में सेंधमारी की. ऐसे में जब फरियादी को ये पता चले की उसके घर में लाखों की चोरी करने वाला कोई और नहीं उसका सगा है, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाना स्वभाविक है.

जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है जशपुर जिले के नारायणपुर में, जहां ग्राम केराडीह के रैनीडांड में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरी की ये वारदात आरटीओ विभाग के अफसर के घर हुई थी.

भतीजी निकली मास्टरमाइंड

पुलिस ने चोरी की इस वारदात को सुलझाने के बाद पूरे मामले का प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया. पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

आरटीओ अफसर के घर हुई थी चोरी

जशपुर पुलिस के मुताबिक 6 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया कि उनके केराडीह रैनीडांड स्थित पुराने मकान में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि घर के अंदर कमरे का कुंडा टूटा हुआ था, दीवान में रखी अटैची से लगभग 15 लाख नगद, सोने की बिस्किट और अन्य जेवरात चोर चोरी कर ले गए. चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत उस समय 35 लाख रुपये से अधिक आंकी गई.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!