CG: कड़ाके की ठंड से कपकंपाया छत्तीसगढ़, इन 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद, 17 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

CG: कड़ाके की ठंड से कपकंपाया छत्तीसगढ़, इन 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद, 17 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर का असर लगातार बना हुआ है जिससे लोगों को सुबह और रात के समय भारी ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद

ठंड को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन 5 जिलों में 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े। इन जिलों में तापमान लगातार सामान्य से नीचे बना हुआ है। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और मैनपाट में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैनपाट में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो प्रदेश में इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का कहर

वहीं, अंबिकापुर सहित आसपास के इलाकों में भी शून्य के करीब तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है और आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। प्रशासन ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने अलाव का सहारा लेने और जरूरत न होने पर रात में बाहर न निकलने की अपील की है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!