ददिनेश बारी लखनपुर की रिपोर्ट परसोडीकला के तालाब की जबरन खुदाई का मामला, ग्रामीणों ने तहसीलदार और विधायक को दी थी जानकारी लखनपुर, 13 दिसंबर 2024एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के कारण प्रभावित ग्राम पंचायत परसोडीकला के ग्रामीणों की समस्या पर प्रशासनिक लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने गांव के निस्तारी तालाब को जबरन तोड़े जाने की शिकायत लेकर थाना प्रभारी लखनपुर के पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी ने इसे राजस्व का मामला बताकर शिकायत पत्र लेने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी के रवैये से आक्रोशित हुए ग्रामीणग्रामवासियों का कहना है कि थाना प्रभारी का शिकायत लेना प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने आवेदन स्वीकार करने से ही मना कर दिया। सरपंच नंदलाल सिंह और उपसरपंच गोवर्धन राजवाड़े ने कहा, “आवेदन लेना या उस पर कार्रवाई करना अलग बात है, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा आवेदन न लेना पूरी तरह गलत है। इससे लोगों का कानून व्यवस्था पर से भरोसा उठ सकता है।” तालाब की जबरन खुदाई से बढ़ा विवाद सप्ताहभर पहले एसईसीएल द्वारा गांव के निस्तारी तालाब की जबरन खुदाई की गई थी। ग्रामीणों ने विरोध किया, तो तहसीलदार लखनपुर को मौके पर आना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर सरगुजा को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। 3-4 दिन पहले अंबिकापुर विधानसभा के विधायक श्री राजेश अग्रवाल गांव पहुंचे और तालाब खुदाई की घटना का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी थी कि वे इस मामले में थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत नहीं लेने से बढ़ा आक्रोश आज जब ग्रामीण आवेदन देने पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया। इस पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शिकायत देने वालों में पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र कुमार झारिया, सरपंच नंदलाल सिंह, उपसरपंच गोवर्धन राजवाड़े, सुनील राजवाड़े, श्रीमती कांता राजवाड़े समेत कई ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेता, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। Post Views: 201 Please Share With Your Friends Also Post navigation ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध धान की गाड़ी, रातभर में धान बना भूसा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चौकी खड़गवां में चलित थाना का आयोजन