पति की हैवानियत, पत्नी ने चाय बनाने से किया मना तो रेत डाला गला
नरसिंहपुर:- एक महिला को अपने पति को चाय बनाने के लिए मना करना जानलेवा साबित हुआ. चाय नहीं मिलना पति को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. नरसिंहपुर में दिसंबर में हुई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को कोतवाली थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. जांच में पता चला कि महिला के पति ने उसकी हत्या की थी. मामले में कोतवाली पुलिस ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नरसिंहपुर नगर के बजरंग वार्ड की घटना, जांच के लिए पुलिस ने गठित की विशेष टीम
बीते माह नरसिंहपुर नगर के बजरंग वार्ड में लता सोनी की उनके घर के ऊपर वाले कमरे में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली वहां पहुंची और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई, जिसने शहर, रेलवे स्टेशन, नर्मदा घाटों और आसपास के इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मृतका का पति मनोज सोनी शहर के आसपास देखा गया है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने नरसिंहपुर–करेली मार्ग स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पीछे खेत से आरोपी को हिरासत में में ले लिया.