सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले हजारों लोगों ने घेरा सीतापुर थाना, NH 43 लगभग 4 घंटे रहा जाम सर्व आदिवासी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया तीन दिन का अल्टीमेटम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) ने गुम इंसान 33/24 की विवेचना में गंभीर लापरवाही किये जाने पर थाना सीतापुर में पदस्थ तत्कालीन उप निरीक्षक रमेश चंद्र राय एवं थाना सीतापुर में वर्तमान में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 575 रुपेश महंत द्वारा प्रकरण में संदिग्ध आचरण का प्रदर्शन किया जाना पाये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी के निलंबन की कार्यवाही की गई हैं, सरगुजा – सीतापुर में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की निर्मम हत्या को लेकर सर्व आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। समाज के लोगों ने शनिवार को सीतापुर थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और NH पर लगभग 4 घंटे जाम की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी और उसके साथियों को फांसी देने की मांग की है।इस दौरान, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की मांग की। गौरतलब है कि संदीप लकड़ा की हत्या 7 जून को हुई थी। आरोपियों ने उसके शव को मैनपाट के लूरेना में पानी टंकी के बेस में जमीन से लगभग 8 से दस फीट नीचे दफन कर दिया था। पुलिस ने 6 सितंबर को शव बरामद किया था। परिजनों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तक शव को लेने से इंकार कर दिया । सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में समाज के लोगों ने तीन दिन का अल्टीमेटम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिया है। मृतक के शव को अभी तक परिजनों ने अपनी सुपुर्दगी में नहीं लिया है। Post Views: 1,123 Please Share With Your Friends Also Post navigation शिक्षक दिवस के अवसर पर हुआ गुरूओं का सम्मान सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बांटे अपने अनुभव, शिक्षक देश के निर्माता – डी. एन. यादव उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होंगी सरगुजा की ये शिक्षिकाएँ