CG: मंदिर परिसर में लगी आग, समय रहते पाया गया काबू
अंबिकापुर:- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर परिसर में नए साल के अवसर पर सोमवार सुबह आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह आग श्रद्धालुओं द्वारा मन्नत के लिए बांधे गए धागों और चढ़ाई गई चुनरियों के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
नए वर्ष के पहले दिन मां महामाया के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में मौजूद थी। इसी दौरान अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंधन और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।