पप्पू जायसवाल / सूरजपुर सूरजपुर, 11 दिसंबर 2024। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन और जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में रामानुजनगर विकासखंड के शिक्षक छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित प्रयास कर रहे हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो बस्ती परशुरामपुर के पास स्थित प्राथमिक शाला बंडा भैंसा में प्रधान पाठक श्याम दास, सहायक शिक्षक धन साय शांडिल्य, और रघुपाल सिंह ने अपने वेतन से विद्यालय के 62 छात्रों को स्वेटर प्रदान किए। इस विद्यालय में पंजीकृत 50 पंडो छात्रों में से 40 बच्चे आज उपस्थिति रहे, जो शिक्षकों के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू और संकुल प्राचार्य चंद्र विजय सिंह ने विद्यालय में छात्रों के लिए विशेष न्योता भोजन का आयोजन किया, जिसमें सेवई और केला फल वितरित किए गए। उन्होंने शिक्षकों के इस प्रयास को उनकी संवेदनशीलता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ठंड के मौसम में स्वेटर वितरण बच्चों के प्रति उनकी समर्पित भावना को दर्शाता है। संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हेमंत उपाध्याय के दिए गए थीम वाक्य “बाल देवो भवः” को शिक्षक साकार कर रहे हैं। कुछ छात्रों के अस्वस्थ दिखाई देने पर एबीईओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर के डॉक्टर एस. के. त्रिपाठी से संपर्क कर सोमवार को लघु स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया, जिसे डॉक्टर ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्णा राजवाड़े और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। शिक्षकों की इस पहल ने शिक्षा के साथ सेवा और संवेदनशीलता का आदर्श प्रस्तुत किया है। Post Views: 236 Please Share With Your Friends Also Post navigation महाविद्यालय जरही में ‘‘स्वालंबन’’ उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन स्वरोजगार और उद्योग स्थापना को लेकर छात्रों को किया गया प्रोत्साहित जरही के भू विस्थापित 73 परिवारों को मिलेगा रोजगार