बड़ी संख्या में उप पुलिस अधीक्षकों का प्रमोशन, बने ASP, देखें पूरी लिस्ट
रायपुर :- छत्तीसगढ़ गृह (पुलिस) विभाग ने राज्य सेवा के 16 उप पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की है। इस संबंध में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक 10 दिसंबर को आयोजित की गई थी। बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर यह निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (राजपत्रित) सेवा भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2005 के नियम 14 एवं 23 तथा अनुसूची-पाँच में निहित प्रावधानों के अंतर्गत, राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान प्राप्त अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

