पप्पू जायसवाल / सूरजपुर सूरजपुर, 11 दिसंबर 2024। विकासखंड ओड़गी के ग्राम पंचायत गिरजापुर में चट्टानी नाला पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। यह निर्माण मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ीं और अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस पुलिया के लिए ₹32 लाख 29 हजार की राशि स्वीकृत की गई है, जो लंबे समय से ग्रामीणों की प्रतीक्षित मांग थी। भूमि पूजन कार्यक्रम में राजेश तिवारी, सरपंच श्रीमती उर्मिला सिंह, और ठाकुर राजवाड़े की उपस्थिति रही। इस अवसर पर गैराज सिंह ने पुलिया निर्माण की स्वीकृति के लिए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, बलराम सोनी, केशव सिंह, संतोष सिंह, चिंतामणि राजवाड़े, राजेंद्र जायसवाल, दुर्गा गुप्ता, उमेश गुर्जर, आशीष प्रताप सिंह, और विनीत यादव शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह और एसडीओ आर.ई.एस मानवेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिन्होंने पुलिया निर्माण के लिए सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। यह पुलिया ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा प्रदान करने और विकास में सहायक सिद्ध होगी। Post Views: 237 Please Share With Your Friends Also Post navigation ग्राम डूमरडीह में गोंडवाना भवन का भव्य लोकार्पण, सामाजिक एकता और संस्कृति के प्रतीक गोंडवाना भवन का उद्घाटन समाज प्रमुखों के कर कमलों से आयुक्त सरगुजा संभाग की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक का किया गया आयोजन