CG: ड्रोन की मदद से पकड़े गए हाई प्रोफाइल जुआरी, फार्म हाउस पर चल रहा था खेल, 31 लाख का माल बरामद

CG: ड्रोन की मदद से पकड़े गए हाई प्रोफाइल जुआरी, फार्म हाउस पर चल रहा था खेल, 31 लाख का माल बरामद

रायपुर:- नए साल के आने से पहले पुलिस ने बदमाशों और जुआरियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ा अभियान छेड़ा है. पुलिस ने एक फार्म हाउस पर रेड कर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने नकदी सहित करीब 31 लाख का माल बरामद किया है. जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस इस बार हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया है. पुलिस को खबर मिली थी कि मुजगहन थाना इलाके के एक फार्म हाउस में लोग जुआ खेल रहे हैं. खबर की पुष्टि होने के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम ने ड्रोन से फार्म हाउस की निगरानी शुरू की. जैसे ही ड्रोन कैमरे में जुआरियों की तस्वीरें कैद हुई. पुलिस ने मौके पर रेड कर फार्म हाउस से 16 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस को लाखों की नकदी और दर्जनों मोबाइल फोन मिले हैं.

ड्रोन की मदद से पकड़े गए जुआरी

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत स्थित फार्म हाउस में अवैध गतिविधियों के साथ जुआ खेला जा रहा है. पुलिस टीम ने सूचना की पुष्टि ड्रोन कैमरे के माध्यम से की गई. फार्म हाउस के ऊपर जब ड्रोन कैमरा पहुंचा तो अंदर कई लोग जुए के फड़ पर बैठे नजर आए. मौके पर लाखों की नकदी भी ड्रोन कैमरे में कैद हुई. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान कोई जुआरी भाग न जाए, इसके लिए पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर रखी थी. पूरी कार्रवाई में एंटी क्राइम ब्रांच, सायबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की टीम शामिल रही.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!