CG: कई जगहों पर ईडी की रेड, भारतमाला परियोजना भूमि अधिग्रहण मामले में कार्रवाई
छत्तीसगढ़ :- निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण मुआवजे के भुगतान में कथित अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि राजधानी रायपुर और महासमुंद में कम से कम 9 जगहों पर तलाशी ली जा रही है. तलाशी अभी क्या कुछ मिला है ये सामने नहीं आया है.
भारतमाला परियोजना से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की रेड
दरअसल, यह पूरा मामला भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर टू विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के भुगतान में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत हरमीत सिंह खानुजा, उनके कथित सहयोगियों, कुछ सरकारी अधिकारियों और भूस्वामियों से जुड़े परिसरों पर ये कार्रवाई की जा रही है.
महासमुंद में बिजनेस मैन जसबीर सिंह बग्गा के ठिकानों पर रेड
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने महासमुंद के मेघ बसंत इलाके में जाने माने व्यापारी जसबीर सिंह बग्गा के ठिकानों पर दबिश दी है. घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बाहर के किसी भी शख्स को भीतर जाने की अनुमति नहीं है.
ईडी की रेड से जुड़ी बड़ी बातें
रायपुर और महासमुंद जिलों में एक साथ रेड.
रायपुर और महासमुंद में 9 ठिकानों पर रेड
वित्तीय लेन देन की जानकारी जुटाई जा रही.
डिजिटल दस्तावेज भी खंगाले जा रहे.
जांच के दौरान खंगाले जा रहे दस्तावेज
बैंक लेन देन के रिकार्डों की जांच की जा रही.
जांच के दायरे में कारोबारी, अधिकारी और भूस्वामी.
कार्रवाई रायपुर–विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे से जुड़े लेन-देन को लेकर है.
मुआवजे और भुगतान में गड़बड़ी का शक जांच एजेंसी को है.