CG: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का ‘काम बंद–कलम बंद’ आंदोलन शुरू
रायपुर:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर बुधवार से ‘काम बंद–कलम बंद’ आंदोलन की शुरुआत कर दी है। यह आंदोलन 31 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा। फेडरेशन का कहना है कि सरकार द्वारा लंबे समय से कर्मचारियों और अधिकारियों की जायज मांगों की अनदेखी किए जाने के कारण उन्हें यह आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ा है।
आंदोलन को व्यापक समर्थन दिलाने के उद्देश्य से फेडरेशन द्वारा प्रदेशभर में टेबल-टू-टेबल संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों को आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फेडरेशन नेताओं ने बताया कि जब तक मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इधर, छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ ने भी फेडरेशन के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा करते हुए इसे मजबूती प्रदान करने का भरोसा जताया है। राजपत्रित अधिकारी संघ के समर्थन से आंदोलन के और अधिक व्यापक होने की संभावना जताई जा रही है।