सुहागरात से पहले ही ससुर ने बहू को भगा दिया घर से, दूल्हे के अरमानों पर फेर दिया पानी

सुहागरात से पहले ही ससुर ने बहू को भगा दिया घर से, दूल्हे के अरमानों पर फेर दिया पानी

जालौन :- मोहल्ला बघौरा बाईपास इलाके से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसअल यहां एक पिता ने अपने बेटे और बहू को घर से डंडा मारकर भगा दिया। बताया जा रहा है कि दोनों शादी के बाद पहली बार घर आए थे, जिससे नाराज होकर पिता ने दोनों को भगा दिया। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मामला उरई कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक साल पहले कोर्ट में शादी कर ली थी, लेकिन इस बात की परिवार वालों को जानकारी नहीं थी। वहीं, शुक्रवार को दोनों ने शारदा पीठ बैरागढ़ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से फिर से शादी की और इसके बाद लड़का अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचा।

जब दोनों नवदंपति घर पहुंचे तो दरवाजे पर दूल्हे का पिता डंडे लेकर खड़ा हुआ था। जैसे नवदंपति झार के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने लगे दोनों को ससुर ने मारकर खदेड़ दिया। नवविवाहित बहू ने यूपी 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवाने की कोशिश की, हालांकि दोनों मानने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!