दिनेश बारी / लखनपुर सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गोरता चौक में शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार, 10 दिसंबर को आयोजित किया गया, जिसमें सर्व आदिवासी समाज ने मिलकर अपने सहयोग से प्रतिमा स्थापित की। इस अवसर पर सूर्यवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल ने कहा, “डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना हमारे समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। लंबे संघर्ष और प्रयासों के बाद यह संभव हो सका है। यह हम सभी के लिए गर्व का पल है।” कार्यक्रम में सर्व आदिवासी, मूलनिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, जिनमें अमित मरावी, अनूप मरावी, हीरालाल भगत, अर्जुन चौधरी, अजय चौधरी, महेंद्र, देवशरण, देवचंद, लबदु राम, इमरान खान और फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इस सामूहिक प्रयास ने ग्रामवासियों के एकता और डॉ. अंबेडकर के प्रति आदर भाव को दर्शाया। Post Views: 228 Please Share With Your Friends Also Post navigation सोने की चेन साफ करने के बहाने बदमाशों ने की ठगी, बाइक समेत फरार, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी मां-बेटी की फांसी पर लटकती लाश मामले में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप