CG: बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, सीएम विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष हुए शामिल
भिलाई: – जाने माने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भिलाई के जंयती स्टेडियम में भक्तों को हनुमंत कथा सुना रहे हैं. पांच दिनों तक चलने वाले आयोजन में हर दिन लाखों लोग शामिल हो रहे हैं. 25 दिसंबर से हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है. 29 दिसंबर तक यह आयोजन चलेगा. बाबा बागेश्वर धाम से हनुमंत कथा सुनने के लिए प्रदेश के कोने कोने से राम भक्त भिलाई पहुंच रहे हैं. भक्तों की आ रही भारी भीड़ को देखते हुए भिलाई पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.
बाबा बागेश्वर धाम सुना रहे हनुमंत कथा
बाबा बागेश्वर धाम से हनुमंत कथा सुनने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी पहुंचे. सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने हनुमंत कथा भक्तों के साथ बैठकर सुना.
सीएम ने दिया आयोजकों को धन्यवाद
शनिवार को भिलाई के जयंती स्टेडियम में चल रहे हनुमंत कथा का तीसरा दिन था. जैसे जैसे हनुमंत कथा आगे बढ़ते जा रही है, वैसे वैसे भक्तों की भारी भीड़ हनुमंत कथा को सुनने के लिए जंयती स्टेडियम पहुंच रही है. शनिवार को खुद सीएम विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष दिव्य दरबार में शामिल होने पहुंचे. सीएम विष्णु देव साय का स्वागत आयोजकों और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे ने किया. सीएम ने आयोजकों से कहा कि ऐसा लगता है जैसे भिलाई शहर में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव का मेला लग गया हो.