शिक्षक पर गर्लफ्रेंड ने दर्ज करायी FIR, प्रेग्नेंट कर करवाया गर्भपात, कैफे में हुई मुलाकात के बाद चढ़ा था इश्क परवान
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां तोरवा क्षेत्र की एक युवती ने अंबिकापुर में पदस्थ एक शिक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, झूठा विवाह रचाने, गर्भपात कराने और बाद में शादी से मुकरने का आरोप लगाया है। महिला पुलिसकर्मी ने 10 दिसंबर को महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया है।
उसकी पहचान आरोपी संजय रात्रे से 18 मई को यदुनंदन नगर स्थित एक कैफे में हुई थी। संजय अंबिकापुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फोन पर नियमित संपर्क होने लगा। युवती का आरोप है कि 8 जून को संजय उसे अपने घर ले गया और विवाह का प्रस्ताव दिया। शादी का भरोसा दिलाकर उसने दबाव बनाते हुए युवती से शारीरिक संबंध बनाए।
कुछ समय बाद युवती गर्भवती हो गई। गर्भ की जानकारी मिलने के बाद संजय ने 27 जुलाई को पाली स्थित एक शिव मंदिर में अपने दोस्त की मौजूदगी में युवती के साथ कथित तौर पर विवाह का नाटक किया। पीड़िता का कहना है कि यह विवाह पूरी तरह झूठा और दिखावटी था, जिसका उद्देश्य उसे भरोसे में लेना था। इसके बाद संजय युवती को अपने घर ले गया और उसके माता-पिता के सामने भी उसे अपनी पत्नी बताया।