1 साल से फरार चल रहे आरोपी को रायगढ़ से किया गया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया रिपोर्टर- नंद कुमार कुशवाह बलरामपुर जिले में पुलिस ने 8 करोड़ से अधिक सरकारी धन के गबन के मामले में जल संसाधन विभाग क्रमांक 2, रामानुजगंज के तत्कालीन एसडीओ और प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय गायकर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर शासकीय दस्तावेजों में कूट रचना कर भू-अर्जन की राशि का गबन करने का आरोप है। घटना के बाद से आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। घटनाक्रम का विवरण:साल 2023 में जल संसाधन विभाग क्रमांक 2 के कार्यपालन अभियंता एनसी सिंह ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि तत्कालीन एसडीओ और प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय गायकर ने अपने सहकर्मी कर्मचारियों की मिलीभगत से करीब 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार रुपए सरकारी दस्तावेजों में कूट रचना कर निजी रिश्तेदारों और ठेकेदारों को बिना कार्य किए भुगतान कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और सरकारी दस्तावेजों में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। एक साल तक फरार रहने के बाद पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी को सरकारी धन के गबन और धोखाधड़ी के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बाइट:याकूब मेनन, एसडीओपी, रामानुजगंज:“आरोपी ने शासकीय दस्तावेजों में कूट रचना कर सरकारी धन का गबन किया। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।” Post Views: 246 Please Share With Your Friends Also Post navigation पुलिस ने रेकी करने के लिए बदला भेष, चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टरों को भीलवाड़ा राजस्थान से किया गिरफ्तार 11 लाख की कीमत के 560 लीटर स्पिरिट के साथ युवक गिरफ्तार, बोलेरो वाहन जब्त झारखंड से छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था अवैध स्पिरिट