CG: धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक की फांसी पर लटकी मिली की लाश, इलाके में हड़कंप

CG: धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक की फांसी पर लटकी मिली की लाश, इलाके में हड़कंप

अंबिकापुर:- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने खौफनाक कदम उठा लिया. घर में उनकी फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक दिनेश गुप्ता सीतापुर के केरजू धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे. वह शुक्रवार रात से मानसिक रूप से विचलित थे. रात 1 से 1:30 बजे के बीच घर लौटे. बताया जा रहा है कि कुछ देर दिनेश ने मौत को गले लगाया लिया. इस बीच पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला भी सामने आ रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दिनेश गुप्ता के शव को सुरक्षित नीचे उतार कर कब्जे में लिया गया. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलाहाल मौत का कारण अज्ञात है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!