न्यू ईयर पार्टी से पहले 2 करोड़ का गांजा जब्त, इन शहरों पब-क्लबों में सप्लाई का था प्लान

न्यू ईयर पार्टी से पहले 2 करोड़ का गांजा जब्त, इन शहरों पब-क्लबों में सप्लाई का था प्लान

मध्यप्रदेश:- MP स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि एमपी में नए साल के लिए बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है।मध्यप्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि एमपी में नए साल के लिए बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। एसटीएफ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया की निगरानी में ट्रक को ट्रैक किया गया। लगभग 14 घंटे की सर्चिंग के बाद अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के घने जंगल मार्ग पर ट्रक को रोका गया।

जांच के दौरान पुलिस को ट्रक में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन बारीकी से तलाशी लेने पर अधिकारी दंग रह गए। तस्करों ने ट्रक के अंदर लोहे की चादरों से एक गुप्त केबिन (सुरंग) तैयार किया था। जब इस केबिन को खोला गया, तो उसके अंदर गांजे के पैकेट ठूस-ठूस कर भरे हुए थे।

एसटीएफ ने ट्रक से करीब 600 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ 80 लाख से 2 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। गांजे के साथ पुलिस ने सीधी के अंकित विश्वकर्मा और सतना के धनंजय सिंह पटेल ​गिरफ्तार किया है।

नशे की बड़ी खेप भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के पब, क्लब और होटलों में सप्लाई करने का प्लान था। एसटीएफ ने एमपी के एक दर्जन से ज्यादा पेडलर की लिस्ट बनाई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीमें एक्टिव हैं। जल्द ही इस बड़े ड्रग माफिया नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!