CG: सीबीआई का बड़ा एक्शन, डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

CG: सीबीआई का बड़ा एक्शन, डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बीजापुर:- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में सीबीआई ने दबिश दी. बुधवार देर रात हुई कार्रवाई में रिश्वत लेते हुए पोस्ट ऑफिस के चार अधिकारियों/कर्मचारियों को एक साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के बस्तर संभाग, जिला बीजापुर से CBI ने शास्त्री कुमार पैंकरा उपसंभागीय निरीक्षक (डाक)SDI (P) बीजापुर, मालौथ शोभन और अम्बेडकर सिंह डाक अधिदर्शक मद्देड़, भोपालपट्टनम, आवापल्ली और बीजापुर के साथ ही ग्रामीण डाक सेवक संतोष एंड्रिक को भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण रंगे हाथों पकड़ा है. घूस के लगभग 50000 जब्त किए गए हैं.

नियुक्ति, ट्रांसफर के लिए रिश्वत की मांग

दुगोली के ब्रांस पोस्टमास्टर रविंद्र ने बताया कि उनकी ज्वाइनिंग साल 2023 में हुई थी. उस दौरान उनसे 5000 रुपये लिए गए. अभी भी कई लोग की ज्वाइनिंग हो रही है. सभी से कम से कम 5 से 15 हजार रुपये लिए गए. ज्वाइनिंग, रिलीविंग और ट्रांसफर के लिए 15 हजार रुपये देने पड़ते हैं. यहां से 37 लोग रिलीव हुए. सभी से पैसे लिए गए. शास्त्री कुमार पैंकरा उपसंभागीय निरीक्षक (डाक) सबसे पैसे लेते हैं. रविंद्र ने बताया कि अभी कई लोगों की ज्वाइनिंग हो रही है, उनसे भी पैसे लिया जाएगा. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि यह पूरा गोरखधंधा बीते दो वर्षों से लगातार चल रहा है. पैसे नहीं देने पर कोई काम नहीं किया जाता है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!