CG: सड़क घोटाला… PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और दो SDO सस्पेंड

CG: सड़क घोटाला… PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और दो SDO सस्पेंड

बीजापुर:- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से जुड़े सड़क निर्माण भ्रष्टाचार मामले में लोक निर्माण विभाग के एक कार्यपालन अभियंता और दो अनुविभागीय अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर की गई है, जिसे न केवल प्रशासनिक सख्ती बल्कि पत्रकार हत्याकांड और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के रूप में देखा जा रहा है.

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

मुकेश चंद्राकर ने सड़क परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगातार रिपोर्टिंग की थी, जिससे प्रशासनिक और ठेकेदारी तंत्र में हलचल मच गई थी. जांच के दौरान भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनके नाम हरनारायण पात्र, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रमोद सिंह तंवर, अनुविभागीय अधिकारी SDO, उपसंभाग क्रमांक-1, बीजापुर संतोष दास, अनुविभागीय अधिकारी SDO, सेतु उपसंभाग, जगदलपुर इन तीनों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान इन अधिकारियों का मुख्यालय लोक निर्माण विभाग, निर्माण भवन, नवा रायपुर अटल नगर निर्धारित किया गया है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!