PEKB कोल माइंस क्षेत्र का मामला

पांच लाख प्रारंभिक सहायता के बाद शांत हुआ मामला

बिग ब्रेकिंग

PEKB कोल माइंस क्षेत्र के ग्राम परसा से बासेन में एक जगह पर कल रात को खड़ी जेसीबी को हाइड्रा वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसमें ऑपरेटर दिनेश साहू पिता गोकुल प्रसाद साहू उम्र 25 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु सीएचसी उदयपुर से अंबिकापुर ले जाया गया। उपचार के दौरान दिनेश साहू की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति का उपचार हॉस्पिटल अंबिकापुर में जारी है।

कोल खदान कंपनी में काम करने वाले ग्राम सलका थाना प्रेमनगर निवासी दिनेश साहू के शव को लेकर pekb कोल माइंस के चेक पोस्ट पर मुआवजा व नौकरी की मांग करते हुए दोपहर तीन बजे से प्रदर्शन कर रहे है।

पुलिस एवं प्रशासन के लोगों के साथ-साथ कंपनी के लोग भी मृतक के परिजनों से बात करने की कोशिश करने लगे परंतु ग्रामीण एक करोड रुपए एवं नौकरी की मांग को लेकर लगातार उग्र प्रदर्शन करते रहे चेक पोस्ट पर कुछ देर के लिए मारपीट जैसी स्थिति बनी रही । ग्रामीण स्टॉपर को हटाकर माइंस की ओर बढ़ने का प्रयास करने लगे तब उदयपुर पुलिस के लोग मामले को संभालते हुए प्रदर्शन कारियों को रोका। शाम छह बजे तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है । दर्जनों की संख्या में लोग और पुलिस बल तैनात हैं।

अंत में पांच लाख रुपए की प्रारंभिक सहायता के बाद परिजन शव को लेकर सायं 6 बजे गृह ग्राम के लिए रवाना हुए

पुलिस प्रशाशन की ओर से थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, प्रशासनिक अमले की ओर से नायब तहसीलदार आकाश गौतम, आर आई, पटवारी, ए एस आई, प्रधान आरक्षक इत्यादि मौजूद रहे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!