होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने स्टील की बोतल से फोड़ा छात्र का सर

होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने स्टील की बोतल से फोड़ा छात्र का सर

रीवा:- रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना आज 23 दिसम्बर की दोपहर 1 बजे सामने आई है. यहाँ एक निजी स्कूल में होमवर्क पूरा न होने पर शिक्षिका ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए 11 वर्षीय छात्र का सिर फोड़ दिया.आरोप है कि शिक्षिका ने स्टील की बोतल से वार करने के बाद मासूम का सिर दीवार पर भी पटका। घायल छात्र के परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सिमरी निवासी पुष्पेंद्र पांडे का पुत्र बैकुंठपुर स्थित ‘जेंटल शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल’ में पढ़ता है। शनिवार को होमवर्क के एक-दो अध्याय (चैप्टर) अधूरे होने पर शिक्षिका मनीषा विश्वकर्मा अपना आपा खो बैठीं.छात्र ने बताया कि शिक्षिका ने पहले उसे स्टील की बोतल से मारा और फिर बाल पकड़कर उसका सिर दीवार पर कई बार दे मारा। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा, तो मासूम को काफी देर तक मुर्गा बनाए रखा गया.

हैरानी की बात यह है कि स्कूल के भीतर इतनी बड़ी वारदात हो गई, लेकिन प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों को देना मुनासिब नहीं समझा.पीड़ित पिता का आरोप है कि बच्चे का सिर फटने के बाद स्कूल की ही एक अन्य शिक्षिका ने प्राथमिक उपचार (पट्टी) कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। बच्चा जब घर पहुँचा और उसकी हालत बिगड़ी, तब परिजनों को इस बर्बरता का पता चला.

परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद से बच्चा बुरी तरह डरा हुआ है. उसे तेज बुखार आ गया है और उसने खाना-पीना छोड़ दिया है। पिता पुष्पेंद्र पांडे के अनुसार, “मैडम ने पहले ही कहा था कि सिर फोड़कर घर भेजूंगी. बच्चा रात भर रोता रहता है और स्कूल जाने के नाम से ही कांप उठता है.पीड़ित परिवार ने बैकुंठपुर पुलिस को शिकायती आवेदन देकर आरोपी शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!