CG: छठी कार्यक्रम में जा रहे पति पत्नी को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौत, पति गंभीर
जांजगीर-चांपा:- छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई।शीवरीनारायण-पामगढ़ रोड पर दुरपा मोड़ के पास मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसा उस वक्त हुआ जब तनौद गांव से मुड़पार जा रहे दंपति की बाइक दुरपा मोड़ पर मुख्य सड़क में प्रवेश कर रही थी।
इसी दौरान शिवरीनारायण से बिलासपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला का निचला हिस्सा ट्रक के नीचे आ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।