दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, डिलीवरी के दिन पति की हत्या, ये है पूरा मामला

दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, डिलीवरी के दिन पति की हत्या, ये है पूरा मामला

जबलपुर :- शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौंडी में मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए की है.मृतक युवक का नाम अजय बरया (26) है, जो मंडला जिले के ग्राम बम्हनी का रहने वाला था. 18 दिसंबर को युवक अपनी पत्नी का इलाज करवाने जबलपुर मेडिकल कॅालेज आया था.दूसरे दिन वह अचानक ही वह गायब हो गया.अजय के शरीर में गंभीर चोट मिली है.शहपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि पौड़ी गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। बॉडी अर्धनग्न अवस्था में है.जानकारी मिलते ही टीआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि अर्धनग्न हालत में मिले युवक के हाथ में टैटू से पत्नी का नाम रोशनी लिखा हुआ था.पुलिस ने शहपुरा के आसपास फोटो से शिनाख्त करने की कोशिश की। जब कुछ पता नहीं चला तो सोशल मीडिया में मृतक की फोटो वायरल की गई.इसके बाद पीएम के लिए शव मेडिकल काॅलेज भिजवा दिया.

वायरल फोटो देखकर सोमवार को युवक के परिजन शहपुरा थाने पहुंचे और बताया कि इसका नाम अजय है.यह मंडला का रहने वाला है.परिजनों ने बताया कि सिवनी जिले के घंसौर में ससुराल है। पत्नी को डिलीवरी होना था, तो वह करीब 10 दिन पहले मायके आ गई थी.तकलीफ बढ़ने पर महिला को पहले लखनादौन और फिर मेडिकल काॅलेज लेकर परिजन आए। गुरुवार को अजय भी मंडला से मेडिकल काॅलेज आ गया.

अचानक ही गायब हो गया था अजय गुरुवार दोपहर से लेकर शुक्रवार दोपहर तक अजय मेडिकल काॅलेज में ही था.शाम को अचानक वह गायब हो गया.पत्नी रोशनी ने अपने परिवार वालों को फोन कर बताया कि अजय शाम से लापता है.पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद भी होता था, इसलिए माना गया कि शायद वह रोशनी से बिना कुछ बोले मंडला चला गया है.

पीएम रिपोर्ट में खुलासा- मारपीट हुई अजय के एक हाथ में रोशनी नाम का टैटू बना हुआ था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अजय के साथ जमकर मारपीट की गई है, जिसके चलते शरीर के अंदरूनी हिस्सों मे चोट पहुंचने से उसकी मौत हुई है.पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस पौंडी गांव के उस स्थान पर पूछताछ करने में जुटी हुई है, जहां अजय का शव मिला था.जिस दिन अजय गायब हुआ था, उसी दिन रोशनी ने बेटे को जन्म दिया था.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!