CG: इंडस्ट्रीज एरिया सेक्टर में भीषण आग से बड़ी तबाही, भीषण आग से हड़कंप, लाखों का नुकसान

CG: इंडस्ट्रीज एरिया सेक्टर में भीषण आग से बड़ी तबाही, भीषण आग से हड़कंप, लाखों का नुकसान

बिलासपुर:- बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में एक फर्निचर कंपनी में भीषण आगजनी होने से हड़कंप मच गया. घटना में एक कर्मचारी के घायल होने की सूचना है. इसके साथ ही अंदर मे कई बाईक जलकर राख हो गया. मौके पर दमकल की गाडी मौजूद है जो आग बुझाने के प्रयास कर रही है.

फर्नीचर शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान

सिरगिट्टी स्थित इंडस्ट्रीज एरिया सेक्टर बी के एक फर्नीचर दुकान में आग लगी है. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयावह थी कि चारों ओर काले धुएं का गुबार फैल गया. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देती रही. इस आग में फैक्ट्री और गोदाम में रखा फर्नीचर, लकड़ी, प्लाइ, मशीनें और अन्य सामान जलकर राख हो गई. जिससे लाखों का नुकसान हुआ.

आग में एक मजदूर झुलसा

इस घटना के बाद आग में एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूर का नाम रितेश बताया जा रहा है. इस आग में अब तक कितने लोग झुलसे हैं उसकी जानकारी सामने नहीं आई है. आग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा आसपास के लोगों और कर्मचारियों को हटाया जा रहा है, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने से पहले धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद कार्पिन टैंक क्षेत्र में आग भड़की और कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!