CG: रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप ने सूमो को मारी जोरदार टक्कर, दुर्घटना में चालक की मौत

CG: रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप ने सूमो को मारी जोरदार टक्कर, दुर्घटना में चालक की मौत

दुर्ग :- दुर्ग में तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने सामने से आ रहे सूमो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सूमो के चालक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक अन्य को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि पिकअप का चालक रॉन्ग साइड पर गाड़ी चला रहा था, जिससे ये भीषण दुर्घटना हुई।

पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दुर्ग-पथरिया अहिवारा मार्ग पर ये हादसा घटित हुआ। पुलिस ने बताया कि अमन कुमार बंधे अपने साडू भाई की सूमो लेकर अपने गृह ग्राम गिरहोला से ससुराल नंदिनी खुंदनी जा रहा था। दोपहर करीब 2:30 बजे के लगभग अहिवारा-पथरिया मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सूमो को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमन कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं टक्कर के बाद पिकअप सड़क से नीचे उतर गया। बताया जा रहा है कि पिकअप का चालक राॅन्ग साइड से सड़क पर आ रहा था, जिसके कारण ये दुर्घटना घटित हुआ। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मृतक के पिता बृजभूषण लाल की रिपोर्ट पर आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!