पप्पू जायसवाल / सूरजपुर सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रतापपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नशीली दवाओं के परिवहन और सप्लाई के मामले में पुलिस ने दो विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोरों सहित एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 6 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (सीजी 15 डीई 0102) से दो लोग अवैध नशीली दवाओं के साथ जरही से प्रतापपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम केंवरा में घेराबंदी की। मौके पर मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों को रोका गया और उनकी तलाशी में 30 नशीली कफ सिरप, 48 कैप्सूल, और 60 टैबलेट बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 15,000 रुपये आंकी गई। पूछताछ के दौरान किशोरों ने बताया कि उन्होंने ये नशीली दवाएं सरगुजा के नमनाकला निवासी निमिष गुप्ता से खरीदी हैं। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी निमिष गुप्ता (44), निवासी केशवगंज, थाना सागर, जिला सागर (मध्यप्रदेश) को उसके वर्तमान ठिकाने नमनाकला से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने नशीली दवाओं की सप्लाई का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ परिवहन में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत कार्रवाई की गई, जबकि किशोरों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में नशे की चेन को तोड़ने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। Post Views: 186 Please Share With Your Friends Also Post navigation हसदेव नदी-जंगल बचाओ पदयात्रा पहुंची हरिहरपुर आज किसान सम्मलेन के साथ होगा समापन चकाचौंध वाली लाइटें लगाने व यातायात नियमों के उल्लघंन पर 30 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई