CG: चाकूबाजी की वारदात, ठेला संचालक पर बदमाशों ने किया हमला, आदतन बदमाश पर भी अटैक दुर्ग :- दुर्ग जिले में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ही दिन में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो चाकूबाजी की घटनाएं हुईं.इन घटनाओं के बाद आम लोगों में अब भय का माहौल है. स्मृति नगर में हुई पहली घटना पहली घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है. यहां एक फास्टफूड ठेले के पास कुछ युवक गाली-गलौच कर रहे थे. ठेला संचालक ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक युवक गुस्से में आ गया और उसने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया. आरोपियों ने ठेले संचालक पर चाकू से हमला कर दिया. सेल्फ डिफेंस में ठेला संचालक ने भी किया वार आत्मरक्षा में ठेले संचालक ने भी चाकू से वार किया. इस दौरान आरोपियों ने फास्टफूड ठेले को पलट दिया और सड़क पर सरेआम खूनी संघर्ष होता रहा. घटनास्थल पर मौजूद लोग डर के कारण बीच-बचाव नहीं कर सके. इस वारदात में ठेले संचालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Post Views: 48 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत, एक घायल CG: ब्लू डॉट कूरियर के नाम से आया फोन, नंबर डॉयल करते ही सभापति का फोन हैक