CG: दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत, एक घायल धमतरी:- जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिर एक हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे में कोलियारी गांव में हुई है. मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. अज्ञात गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर धमतरी जिले के कोलियारी गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. बहन की मौके पर मौत, भाई की इलाज जारी बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन शहर के आधारी नवागांव वार्ड के निवासी थे. वे किसी निजी काम से ग्राम अछोटा गए हुए थे. काम निपटाकर मोटरसाइकिल से घर लौटते समय कोलियारी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. Post Views: 46 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरकार ने पूरी तरह किया ऑनलाइन CG: चाकूबाजी की वारदात, ठेला संचालक पर बदमाशों ने किया हमला, आदतन बदमाश पर भी अटैक