सुबह-सुबह सोना हुआ धड़ाम, 1 लाख रुपये तोला के करीब हुआ भाव
नई दिल्ली :- बुधवार सुबह देशभर में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते कीमतों पर दबाव बना। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,277.42 डॉलर प्रति औंस के आसपास दर्ज किया गया।
दिल्ली में गोल्ड रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 10 रुपये सस्ता होकर 1,34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव भी 10 रुपये गिरकर 1,22,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 18 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,00,530 रुपये प्रति तोला हो गई।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता का हाल
मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,33,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,22,690 रुपये रही। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,34,720 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,23,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
अन्य बड़े शहरों के रेट
पुणे और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,22,690 रुपये रहा। अहमदाबाद और भोपाल में 24 कैरेट गोल्ड 1,33,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
सोने पर आगे का अनुमान
विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर वैश्विक हालात और रुपये-डॉलर की विनिमय दर मौजूदा स्तरों के आसपास बनी रहती है या रुपया कमजोर होता है, तो 2026 में सोने की कीमतों में 5 से 16 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव है। इस साल घरेलू बाजार में सोना करीब 65% महंगा हो चुका है।
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बुधवार सुबह नरमी रही। चांदी का भाव गिरकर 1,99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 63.02 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।