दिनेश बारी, लखनपुर की रिपोर्ट लखनपुर, सरगुजा। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेंद्र साहू को जयपुर, राजस्थान के भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में इंडिया डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें बाल अधिकार, महिला अधिकार, नशामुक्ति, मानव व्यापार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर 32 वर्षों के उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया। सुरेंद्र साहू ने कोरोना काल में एंबुलेंस सेवा संचालित करने, बाल विवाह और घरेलू हिंसा के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान, टीबी जांच केंद्र का संचालन, जल जीवन मिशन में सक्रिय भागीदारी और लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वे जिला कोरिया, जशपुर, सूरजपुर और मुंगेली में वृद्धाश्रमों का संचालन और सरगुजा, सूरजपुर, मुंगेली एवं एमसीबी जिलों में नशा मुक्ति केंद्रों का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। सुरेंद्र साहू को पूर्व में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा जिला और राज्य युवा पुरस्कार, स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, कोविड योद्धा गौरव सम्मान और साथी फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इंडिया डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 प्राप्त करने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, सहयोगियों और स्थानीय निवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। Post Views: 495 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर ब्लॉक की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मनमानी परीक्षा प्रक्रिया पर उठे सवाल पोटाश बम की चपेट में आए नन्हे हाथी शावक की उपचार के दौरान हुई मौत