11 साल के बेटे ने धारदार हथियार से की पिता की हत्या, ये है खौफनाक वारदात की दास्ता
देवास/उदयनगर:- जिले के दूरस्थ अंचल उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बारियापुरा में तीन दिन पहले घर में ही युवक की संदिग्ध मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवक की हत्या उसके साढ़े 11 साल के पुत्र ने ही धारदार हथियार से हमला करके की थी।
इसका कारण प्रारंभिक स्थिति में पुलिस द्वारा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मामले में मर्ग कायम करके पुलिस ने जांच शुरू की थी, जांच पूरी होने के बाद सोमवार रात को आरोपित नाबालिग पुत्र पर केस दर्ज किया गया है।