लीलांबर यादव / धरमजयगढ़ स्व-रोजगार के नाम पर 165 महिलाओं से 49.5 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने स्कूटी सहित अन्य सामान जब्त किया, अन्य आरोपी फरार धरमजयगढ़ पुलिस ने ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए महिलाओं को स्व-रोजगार के नाम पर धोखा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी मंजू चौहान को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। इस संगठित गिरोह ने लगभग 49.5 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। महिलाओं को फंसाने का झांसाग्राम चैनपुर निवासी बाल कुमारी राठिया की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। शिकायत के अनुसार, कोरबा स्थित “फ्लोरा मैक्स कंपनी” ने स्व-रोजगार योजना के नाम पर महिलाओं को भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर प्रति व्यक्ति ₹30,000 की मांग की। आर्थिक तंगी के कारण महिलाओं को 10-10 के समूह में जोड़कर बैंक से लोन दिलवाया गया। बाद में महिलाओं के नाम पर दुकानें खोलकर उनकी आय कंपनी के डायरेक्टर और अन्य सहयोगियों ने हड़प ली। ठगी की रणनीति और आरोपियों की कार्यप्रणालीफ्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह, गुडिया सिंह, बलराम बंजारा, श्याम सिंह और मंजू चौहान ने धरमजयगढ़ के नीचेपारा में ब्रांच खोलकर चैनपुर, सिथरा, जबगा और जमाबीरा की 165 महिलाओं से ठगी की। कंपनी ने आईडी पंजीकरण, बैंक लोन और कमीशन के नाम पर महिलाओं को धोखा दिया। पुलिस की कार्रवाई और बरामदगीशिकायत के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने सिथरा गांव में छापेमारी कर आरोपी मंजू चौहान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह डायरेक्टर अखिलेश सिंह और अन्य के संपर्क में रहकर ठगी में शामिल थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी के पैसों से खरीदी गई स्कूटी, 62 महिलाओं के नकद भुगतान की रसीदें, बैंक लोन डिटेल वाली डायरी, प्रचार सामग्री और अन्य दस्तावेज जब्त किए। अन्य आरोपी फरारइस मामले में फ्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह और गुडिया सिंह को कोरबा जिले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि बलराम बंजारा और श्याम सिंह फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकापुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है। Post Views: 1,251 Please Share With Your Friends Also Post navigation एक ही रात में तीन जगहों पर चोरों का धावा, सरकारी दफ्तर सहित दुकानों के ताले तोड़े BEO बनाए गए व्याख्याता उच्च न्यायालय के निर्देश पर भेजे गए शिक्षकीय कार्य हेतु स्कूल, ABEO को बनाया गया प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी