CG: बड़ा हादसा…ऑटो पलटने से एक की मौत 5 घायल, मचा हड़कंप जांजगीर-चांपा:- जिले के बिर्रा क्षेत्र के नकटीडीह गांव में अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 5 लोगों को मामूली चोट आई है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। दरअसल, चांपा से ऑटो में सवार होकर 6 लोग बिर्रा की ओर जा रहे थे। इस दौरान नकटीडीह गांव में ऑटो अचानक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 5 लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर बिर्रा पुलिस पहुंची और शव को मर्च्युरी भिजवा दिया है। Post Views: 46 Please Share With Your Friends Also Post navigation दिल को दहलाने वाला मंजर, चूल्हे से झोपड़ी में फैली आग, चार महीने का मासूम जिंदा जल गया ई – केवाईसी नहीं, तो राशन नहीं जिन हितग्राहियों ने नहीं कराया E – KYC उनका आबंटन किया जा रहा निरस्त