CG: हाथी का हमला, खलिहान में सो रही महिला को कुचला, 2 को आई गंभीर चोटें

CG: हाथी का हमला, खलिहान में सो रही महिला को कुचला, 2 को आई गंभीर चोटें

बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ में इंसान और हाथियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. गुरुवार को बैमा रोड के खपराखोल गांव में जंगली हाथी ने एक खिलहान में धावा बोला. हाथी के हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हाथी के हमले में मृतक महिला का 13 साल का बेटा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. परिवार वालों ने बताया कि महिला और उसका बेटा घर के आंगन में बने खलिहान में सो रहे थे. इसी बीच हाथी ने घर पर हमला कर दिया. हाथी के हमले में एक ग्रामीण को भी चोटें आई हैं. जख्मी बच्चे और ग्रामीण का इलाज अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के कूल्हे की हड्डी टूट गई है. बच्चा और ग्रामीण दोनों खतरे से बाहर हैं.

हाथी के हमले में महिला की मौत

गांव में हाथी के घुसने और उसके हमले की खबर गांव वालों ने वन विभाग को दी. गांव वालों का आरोप है कि सूचना मिलने के काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की लापरवाही से गांव वाले काफी नाराज हैं. गांव वालों का कहना है कि अगर वन विभाग की टीम समय पर पहुंचती तो नुकसान नहीं होता.

गांव वालों ने बताया कि शाम करीब 5 बजे बैमा तालाब की ओर से 1 हाथी गांव में घुसा. गांव वाले जबतक कुछ समझ पाते हाथी लेढ़वाराम यादव के खलिहान में पहुंच गया. धान की रखवाली के लिए किसान की पत्नी और उसका बेटा वहां मौजूद थे. हाथी ने धान की रखवाली कर रहे किसान की पत्नी कुमारी बाई को मौके पर ही कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद मृतक महिला का 13 साल का बेटा भी हाथी के हमले में जख्मी हो गया. बच्चे का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!