शादी से कुछ घंटे पहले प्रेमी के साथ इस हाल में मिली होने वाली दुल्हन, देखकर फटी रह गई परिजनों की आंखें
मुरैना :- शादी को लेकर दूल्हा हो या दुल्हन दोनों में बड़ा ही उत्साह रहता है। अपनी शादी को लेकर हर युवा तमाम तरह की तैयारियों में जुटे रहते हैं। लेकिन सोचिए, अगर उसी शादी के दिन कोई ऐसा कदम उठा ले जो सभी को हिला कर रख दे? ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena suicide news) जिले से सामने आया है। जहां एक प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
आज होने वाली थाी युवती की शादी
मिली जानकारी के अनुसार, मामला देवगढ़ थाने के सलउआ गांव का है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों गांव के बाहर एक ही पेड़ पर एक ही फंदे से लटके मिले, जिसे देखकर गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को इस हाल में देखकर हैरान रह गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
मातम में बदली शादी की खुशियां
आपको बता दें कि युवती की शादी को लेकर घर में उत्साह था। सभी सुबह से तैयारियों में लगे हुए थे और बारात स्वागत के लिए तैयारियों चल रही थी। लेकिन कुछ ही देर बाद इस खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। बताया जा रहा है कि युवक भी इसी गांव का रहने वाला है। हालांकि दोनों के बीच कब से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।