उदयपुर (सरगुजा) – खेत देखने गए बुजुर्ग पर भालू के हमले की घटना ने ग्राम खम्हरिया में सनसनी फैला दी। वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम खम्हरिया में आज सुबह करीब 6 बजे शंकर तालाब के पास यह हादसा हुआ । ग्राम खम्हरिया निवासी 63 वर्षीय राम प्रताप गुप्ता रोज की तरह सुबह खेत की ओर निकले थे। शंकर तालाब के पास पहुँचते ही अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में राम प्रताप के एक पैर और जांघ पर गंभीर चोटें आईं । उनके साथ गया व्यक्ति दातुन करने तालाब में चला गया और रामप्रताप गुप्ता जी अपने खेत में बनवा रहे कुंवा को देखने जाने लगे इसी दौरान भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया , चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर साथ में गया कमलभान दौड़कर पहुंचा तब तक भालू भाग गया था । घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने तुरंत राम प्रताप को अम्बिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू से अचानक आमना-सामना होने से यह हादसा हुआ । वन विभाग और प्रशासन से अपीलग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है। यह घटना इलाके में लोगों के लिए डर का माहौल बना रही है। संभावित उपाय: सुबह-शाम वॉक पर जाने वाले लोग सतर्क रहें। भीड़ के साथ चलें और अनजान रास्तों पर न जाएं। प्रशासन वन्यजीवों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाए। यह घटना मानव-वन्यजीव संघर्ष का उदाहरण है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में चिंता का विषय बनता जा रहा है । Post Views: 787 Please Share With Your Friends Also Post navigation वनरक्षक सीधी भर्ती: शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षण अब गांधी स्टेडियम में खम्हरिया में हमले के बाद भालू ने नुनेरा में महिला को बनाया अपना शिकार, उपचार जारी