6 से 18 दिसंबर तक निर्धारित समय और तिथि पर होगी प्रक्रिया अम्बिकापुर, 4 दिसंबर 2024। सरगुजा वृत्त अंतर्गत नोडल वनमंडल, सरगुजा (अम्बिकापुर) में वनरक्षकों की सीधी भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की प्रक्रिया अब गांधी स्टेडियम, अम्बिकापुर में आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षण पी.जी. कॉलेज, अम्बिकापुर में आयोजित किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थान परिवर्तन किया गया है। नई व्यवस्था के तहत यह प्रक्रिया 6 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक गांधी स्टेडियम में होगी। हालांकि, समय और तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गांधी स्टेडियम, पी.जी. कॉलेज से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। संबंधित अभ्यर्थियों से नई जानकारी के अनुसार तैयारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है। Post Views: 254 Please Share With Your Friends Also Post navigation गुम इंसान की त्वरित पतासाजी: सूरजपुर पुलिस ने 28 परिवारों में लौटाई खुशियां भालू के हमले से खेत देखने गए बुजुर्ग घायल, शंकर तालाब के पास सुबह 6 बजे की घटना