पप्पू जायसवाल, सूरजपुर की रिपोर्ट एसएसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सक्रियता से हुई कार्यवाही सूरजपुर। जिले की पुलिस ने गुम इंसान के मामलों में संवेदनशीलता और सक्रियता दिखाते हुए 28 गुमशुदा व्यक्तियों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार सभी थाना-चौकी प्रभारियों को गुम इंसान और गुम बालक-बालिकाओं की त्वरित पतासाजी के कड़े निर्देश दिए गए थे। एसएसपी ठाकुर ने विवेचकों को गुम इंसान की जांच में पूर्ण गंभीरता बरतने और तकनीकी साक्ष्यों के साथ परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों ने बीते माह नवंबर 2024 में गुम हुए 1 बालक, 3 बालिकाओं, 8 पुरुषों और 14 महिलाओं की पतासाजी की। अब तक 2 बालिकाओं, 14 पुरुषों और 12 महिलाओं समेत कुल 28 गुम इंसानों को खोजकर उनके परिवारों को सौंपा गया, जिसमें पूर्व के 2 गुमशुदा मामले भी शामिल हैं। सूरजपुर पुलिस की इस संवेदनशील कार्यवाही ने 28 परिवारों में खुशियां लौटा दी हैं। Post Views: 241 Please Share With Your Friends Also Post navigation व्यवस्था में खामियां मिलने पर समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार वनरक्षक सीधी भर्ती: शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षण अब गांधी स्टेडियम में