सफाई को लेकर हुआ विवाद चाचा-चचेरे भाई ने मिलकर DU लॉ छात्र की चाकू मारकर हत्या

सफाई को लेकर हुआ विवाद चाचा-चचेरे भाई ने मिलकर DU लॉ छात्र की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली :- दिल्ली के संगम विहार इलाके में सुबह सफाई को लेकर हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जहां पड़ोसियों से झगड़े के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ फर्स्ट ईयर के छात्र 27 वर्षीय मोहम्मद इरशाद की चाचा मुबारक, चचेरे भाई इश्तियाक, मुबारक की पत्नी रिहाना खातून और एक नाबालिग ने चाकू मारकर हत्या कर दी.

घायल इरशाद को मदन मोहन मालवीय अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, बहन के बयान और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए 15 वर्षीय नाबालिग और रिहाना को हिरासत में लिया है जबकि मुबारक और इश्तियाक फ़रार हैं, जिनकी तलाश और हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!