आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए 9000 से अधिक पदों पर भर्ती, पोर्टल पर जारी होगा नोटिफिकेशन भोपाल :- MP सीएम मोहन यादव ने आज कई विभागों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक की इस कड़ी में सीएम मोहन यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कामकाज की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के ड्राप आउट पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और ड्राप आउट रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के आंगनबाड़ियों में रिक्त कार्यकर्ताओं और सहायिका के पदों पर भर्ती करने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में फिलहाल प्रदेश के आंगनबाड़ियों में 19000 से अधिक पद रिक्त है। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने 9948 पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ये भी कहा है कि भर्ती में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसलिए पोर्टल बनाकर नोटिफिकेशन जारी करें और सभी प्रक्रियाओं की जानकारी पोर्टल के माध्यम से हो। बता दें कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करेगा। गौरतलब है कि प्रदेश की महिलाओं को लंबे समय से इंतजार था। लेकिन अब सीएम मोहन यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। सीएम मोहन यादव का फैसला बेरोजगार महिलाओं के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। Post Views: 55 Please Share With Your Friends Also Post navigation मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर…व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, सिग्नल समेत ये 8 बड़े ऐप हो जाएंगे बंद थाईलैंड से पक्षियों की तस्करी, कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार, चिड़ियों को वापस भेजेगी सरकार