CG: सुबह-सुबह आयकर विभाग की छापेमारी, इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, प्रदेशभर में मचा हड़कंप रायपुर:- रायपुर में आयकर विभाग ने आज लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में एक साथ दबिश दी है। लोहा कारोबारियों के यहां IT रेड जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की। दोनों कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी करने के लिए कुछ संदिग्ध लेन-देन किए हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है जिससे यह मामला और भी बड़ा प्रतीत हो रहा है। Post Views: 45 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, न्यूड वीडियो बनाकर मांगे 25 लाख, टीचर, सीएएफ जवान सहित 5 अरेस्ट मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर…व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, सिग्नल समेत ये 8 बड़े ऐप हो जाएंगे बंद