CG: फॉरेस्ट गार्ड ने पत्नी की पीट-पीटकर ले ली जान, इस मामूली बात पर कर दी निर्मम हत्या
रायगढ़:- जिले में एक फॉरेस्ट गार्ड ने मामूली घरेलू बात पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त फॉरेस्ट गार्ड शराब के नशे में था। घर पर पत्नी के खाना नही बनाया था, जिसे लेकर आरोपी ने पत्नी की पीट-पीटकर उसे मार डाला। हत्या की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की ये वारदात छाल थाना क्षेत्र के गंजाईपाली गांव का है। जानकारी के मुताबिक यादराम अजगल्ले वन विभाग में फॉरेस्ट बीट गार्ड के पद पर पदस्थ है। बताया जा रहा है कि 29 नवंबर की रात फॉरेस्ट बीट गार्ड यादराम अजगल्ले नशे की हालत में अपने घर पहुंचा था। इस दौरान यादराम अजगल्ले ने अपनी पत्नी से सोनतला अजगल्ले से खाना मांगा। शराबी पति के इस आदत से परेशान पत्नी ने गुस्से में आकर खाना नहीं बनाने की बात कह दी।
बस इसी बात पर यादराम का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पत्नी के साथ विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में आकर आरोपी ने घर में रखे बांस की डंडे से पत्नी को पीटने लगा और बेहोश होने तक पीटता रहा। मारपीट की इस घटना में पत्नी के सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने से उसकी रात में ही मौत हो गयी। वहीं पत्नी की हत्या के बाद फॉरेस्ट बीट गार्ड घर के बाहर खड़ा था।
इस दौरान उसके सीनियर अफसर ने जब उससे डयूटी जाने को लेकर सवाल किया, तब उसने पत्नी को पीटने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि पिटाई के बाद से वह अब उठ नहीं रही है। आरोपी ने पत्नी की मौत की आशंका जतायी। इस जानकारी के बाद बीट गार्ड के सीनियर अफसर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।