पप्पू जायसवाल / सूरजपुर, 30 नवंबर 2024: शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवां दिन बौद्धिक परिचर्चा और ज्ञानवर्धक गतिविधियों से परिपूर्ण रहा। यह कार्यक्रम रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता भगत उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में योगेंद्र पटेल (उप सरपंच, कांतिपुर) और राम प्रताप शामिल थे। प्रमुख बिंदु: डॉ. श्वेता भगत ने शिवरार्थियों, ग्रामीण जनता, और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता और ग्रामीण स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए। उन्होंने शिवरार्थियों से आग्रह किया कि वे ग्राम पंचायत के डाटा संग्रहण में प्रत्येक परिवार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी शामिल करें, ताकि भविष्य में इन समस्याओं का समाधान किया जा सके। “मेरा युवा भारत” और “डिजिटल साक्षरता” जैसे विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि सकारात्मक दृष्टिकोण और जीवनशैली अपनाकर हमेशा युवा कैसे रहा जा सकता है। युवाओं को वेब सीरीज और डिजिटल सामग्री का चयन विवेकपूर्ण तरीके से करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिवरार्थी सुनील गुप्ता और सीता सिंह ने किया। इस दौरान कई शिवरार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए और चर्चा में सक्रिय भूमिका निभाई। जन भागीदारी:कार्यक्रम में ग्रामीण जनता और स्कूल के छात्र-छात्राओं की विशेष उपस्थिति ने इसे और प्रभावी बनाया। 26 नवंबर से चल रहे इस विशेष शिविर के अंतर्गत युवाओं को सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ व्यावहारिक जीवन के लिए तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। Post Views: 268 Please Share With Your Friends Also Post navigation डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्र संचालकों की बैठक संपन्न,कोलाहल अधिनियम के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई रामानुजनगर में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन, प्रतिभागियों ने कला, संस्कृति और विज्ञान में दिखाई उत्कृष्ट प्रतिभा