CG: अवैध धान परिवहन रोकने गई टीम को धमकी, दो आरोपी गिरफ्तार

CG: अवैध धान परिवहन रोकने गई टीम को धमकी, दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर 2025 से धान की खरीदी शुरू हुई है. धान तिहार के इस उत्सव में प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती अवैध धान का परिवहन है. छत्तीसगढ़ झारखंड और यूपी की सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले मे उत्तर प्रदेश से अवैध धान का परिवहन हो रहा है.

यूपी के धान को छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश

बलरामपुर रामानुजगंज की मंडियों में उत्तर प्रदेश के धान को खपाने की कोशिश की जा रही है. बलरामपुर में दूसरे जिलों के धान को रोकने के लिए प्रशासन की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेक पोस्ट पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. इस दौरान रामानुजगंज में एसडीएम आनंद राम नेताम 29 नवंबर की रात को चेकिंग अभियान चला रहे थे. जिसमें विमलापुर में चार ग्रामीणों ने टीम को रोककर उनसे बदसलूकी की.

अधिकारियों से वाहन की चाबी छीनने का प्रयास

इस दौरान चारों ग्रामीणों ने जांच और पेट्रोलिंग टीम के वाहन को रोककर चाबी छीनने का प्रयास किया गया. चारों युवकों ने अधिकारियों को धमकाने की कोशिश भी की. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने तुरंत एक्शन लिया. यूपी का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वाले अंजन उर्फ मुकेश यादव और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. अंजन ने फिल्म पुष्पा का डॉयलॉग बोलकर धमकी दी थी.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!