दिनेश बारी / लखनपुर मेकाहारा रायपुर में उपचार के दौरान ली अंतिम सांस लखनपुर। नगर के प्रतिष्ठित और जनप्रिय श्री राम कुमार बारी (80) का आकस्मिक निधन हो गया। वे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में उपचाररत थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार में शोक श्री राम कुमार बारी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनके दो पुत्र सतीश बारी और राकेश बारी, तीन पुत्रियां और अन्य परिजन शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर रायपुर से लखनपुर लाया गया है। अंतिम संस्कार की जानकारी स्वर्गीय राम कुमार बारी का अंतिम संस्कार आज 30 नवंबर 2024, दोपहर 1 बजे लखनपुर की चंदनई नदी किनारे स्थित मुक्तिधाम में किया गया। नगर में शोक श्री राम कुमार बारी को लोग देहाती पान दुकान के माध्यम से पहचानते थे। वे अपने व्यवहार और सेवा के लिए नगरवासियों के बीच अत्यंत सम्मानित और प्रिय थे। उनके निधन से लखनपुर ने एक वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी को खो दिया है। श्रद्धांजलि नगरवासियों और उनके परिचितों ने स्वर्गीय राम कुमार बारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। Post Views: 563 Please Share With Your Friends Also Post navigation सड़क के अभाव में कांवर पर गर्भवती को ले जाना पड़ा एंबुलेंस तक डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्र संचालकों की बैठक संपन्न,कोलाहल अधिनियम के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई