सीतापुर थाना क्षेत्र के बाजारडाड़ चौक में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर स्थानीय दुकानदारों और सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों सहित छह से अधिक लोगों के साथ जबरन लाठी-डंडे से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे और उन्होंने दुकानें बंद कराने के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। इस घटना को लेकर पीड़ित और उनके परिजन शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे। पीड़ितों का कहना है कि इस घटना में सीतापुर थाने के एसआई, हेड कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस पर जबरदस्ती मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। घटना के बाद सीतापुर एसडीओपी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ितों और आम जनता ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में जमकर हंगामा किया। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। जांच जारी: पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का वादा किया है। Post Views: 421 Please Share With Your Friends Also Post navigation नहाने गई मां-बेटी की बांध में डूबने से मौत रकम डबल करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार