CG: ममता को किया शर्मसार…दांतों के साथ पैदा हुआ बच्चा, अपशगुन मानकर मां ने 5 दिन के बच्चे की कर दी हत्या कवर्धा:- बोड़ला थानाक्षेत्र अंतर्गत रानीदेहरा गांव में 22 नवंबर की सुबह गांव के कुएं में एक नवजात का शव तैरता मिला. पैद हुए बच्चे का शव कुएं में देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई. गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी. बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने नवजात की मौत के हर पहलू की गहनता से जांच की. तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों के साथ ग्रामीणों से पूछताछ की गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए. मां ने बच्चे की हत्या कर कुएं में फेंका डीएसपी कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल निरीक्षण के बाद बच्चे की मां पर गहरा शक हुआ. प्रसूता से पूछताछ की गई, जिसमें महिला ने बताया कि उसने ही अपने बच्चे को कुएं में फेंका है. दांत के साथ बच्चा पैदा होने पर माना अपशुकन डीएसपी ने आगे बताया कि महिला से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो आरोपी ने बताया कि उसका बच्चा जन्म के समय से ही दो दांतों के साथ पैदा हुआ था. ग्रामीण अंधविश्वास के अनुसार इसे अपशगुन मानते हैं. इसी गलत धारणा और मान्यताओं के चलते मां ने अपने ही 5 दिन के मासूम बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. Post Views: 70 Please Share With Your Friends Also Post navigation गुरुवार 27 नवंबर 2025 का राशिफल: इस राशि को हो सकती है धन हानि, वाणी पर नियंत्रण रखें CG: बड़ी कार्यवाही..नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार